थाना दिवस बिल्सी:-6 में से एक शिकायत का हुआ निराकरण
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। माह के दूसरे शनिवार को कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस तहसीलदार राहुल कुमार गुप्ता और सीओ उमेश चंद्र ने लोगों को समस्याओं को सुना। इस दौरान यहां मात्र छह शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण को लेखपाल और पुलिस टीम का गठन करते हुए मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर क्राइम इंस्पेक्टर वीके मौर्य, अशोक कुमार, शैलेंद्र सिंह, हरिओम सिंह, विनोद कुमार, प्रदीप कुमार सक्सेना, ममता यादव, राजेंद्र कुमार, गरिमा सिंह, सूरज भारती आदि मौजूद रहे।