तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकप ने गन्ना भरे डनलप में पीछे से ठोकर
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकप ने गन्ना भरे डनलप में पीछे से ठोकर डनलप के उड़े चिथड़े बैल की मौत तीन घायल हरगांव सीतापुर--- हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरगांव दतेली मार्ग पर ग्राम अमिन्नी के पास चीनी मिल गन्ना लेकर जा रहे एक डनलप में पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित मिर्चा लोड पिकप ने पीछ से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे एक बैल की मौके पर ही मौत हो गयी तथा डनलप के चिथड़े उड़ गये।ठोकर लगने पर डनलप पडोस खांई में जा गिरा।डनलप के गन्ने के नीचे दबकर दो लोग घायल हो गये।जबकि मिर्चा व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सीएचसी हरगांव में भर्ती कराया गया।पिकप चालक घटना के बाद से गाड़ी छोडकर फरार हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरगांव दतेली मार्ग पर सोमवार को प्रातः लगभग 4बजे ग्राम गुरधपा निवासी लखपति पुत्र बल्ला अपना गन्ना लेकर चीनी मिल हरगांव जा रहे थे।डनलप को लखपति का पुत्र रामकिशोर चला रहा था।तभी हरगांव दतेली रोड पर ग्राम अमिन्नी के पास हरे मिर्चा से लोड पिकप गाड़ी नं.यू पी 32आर एन 2297 ने तेज रफ्तार से अनियंत्रित होकर पीछे से डनलप में ठोकर मार दी।जिससे डनलप चला रहा राम किशोर व उसका भाई गन्ने के नीचे दब गए। जिससे वह दोनों घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी हरगांव में भर्ती कराया गया।उधर पिकप के नीचे दबकर एक बैल की दुखद मौत हो गयी व डनलप छतिग्रस्त होकर पास की खांई में जा गिरा।पिकप के भी छतिग्रस्त हो जाने से उसमें बैठे मिर्चा व्यापारी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें भी तत्काल सीएचसी हरगांव में भर्ती कराया गया है।पिकप चालक घटना के बाद से फरार है।सूचना पाकर मौके पर पहुंची हरगांव पुलिस ने मौके से पिकप को कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ कर दी है।