टीवी के मरीजों का इलाज करने के बाद भी आशा को नहीं मिल रहा मानदेय

टीवी के मरीजों का इलाज करने के बाद भी आशा को नहीं मिल रहा मानदेय

निष्पक्ष जन‌‌‌ अवलोकन/अमर नाथ शर्मा/ सोनभद्र/सोनभद्र के ग्राम घटीहटा में टीवी की मरीज का इलाज करने के बाद भी आशा को उनकी मेहनत का पैसा नहीं मिल रहा है वहीं दूसरे गांव की आशा उर्मिला का नाम चढ़कर पैसा उतर जा रहा है जिसकी शिकायत घटीहटा निवासी आशा संगीता देवी ने लिखित रूप से उच्च अधिकारियों से की है मानदेय के लिए कर्मचारियों को विभागीय अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं