जनपद मे चलाए जा रहे अभियान मे थाना कुर्सी पुलिस टीम द्वारा 2 अभियुक्तों/शातिर चोरो पर मुकदमा दर्ज कर भेजा गया जेल
निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/कुर्सी बाराबंकी/जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों/वांछित अभियुक्तों/वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बाराबंकी मे सोमवार को थाना कुर्सी पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तों/शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार कब्जे से चोरी के सामान जेवरात व 6200/-रुपये नकद तथा एक अदद ऑटो रिक्शा बरामद थाना कुर्सी पुलिस टीम द्वारा चोरी की 02 घटनाओं मु0अ0सं0 260/2024 धारा 305(3)/351(4) बीएनएस व मु0अ0सं0 309/2024 धारा 3305(3)/351(4) बीएनएस थाना कुर्सी से सम्बन्धित 02 अभियुक्तगण-रामचन्द्र पाल पुत्र मनोहर पाल निवासी उपरेहत्तापुर थाना मछरेहटा जनपद सीतापुर,मोहम्मद अतीक पुत्र मोहम्मद इदरीश निवासी खदरा चुंगी पुरानी बांस मण्डी सीतापुर रोड थाना मदेयगंज जनपद लखनऊ को आज हबीबपुर गांव के मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 अदद गैस सिलेण्डर,01 अदद बाल्टी,01 अदद टिफिन,01 बैडमिंटन किट बैग (सम्बन्धित मु0अ0सं0 260/2024 धारा 305(3)/351(4) बीएनएस) व 01 जोड़ी पायल,01 अदद अंगूठी व 6200/-रूपये (मु0अ0सं0 309/2024 धारा 3305(3)/351(4) बीएनएस), सब्बल व पेचकस तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद ऑटो रिक्शा नं0 यूपी 34बीटी 3032 बरामद किया गया। अभियुक्तगण द्वारा रेकी कर चोरी करने जैसे अपराध किया करते हैं। अभियुक्तगण द्वारा करीब 3.5 माह पूर्व उच्च प्राथमिक विद्यालय पड़री में चोरी की घटना कारित की गयी थी व 02 माह पूर्व ग्राम अमरसण्डा में चोरी की घटना कारित की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना कुर्सी पर थाना कुर्सी पर क्रमशः मु0अ0सं0 260/2024 धारा 305(3)/351(4) बीएनएस व मु0अ0सं0 309/2024 धारा 3305(3)/351(4) बीएनएस थाना कुर्सी द्वारा मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।