क्षेत्रीय विधायक व कारागार राज्य मंत्री ने हरगांव वि.स. में शुरू किया जन मिलन कार्यक्रम।
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। क्षेत्रीय विधायक व कारागार राज्य मंत्री ने हरगांव वि.स. में शुरू किया जन मिलन कार्यक्रम। हरगांव/सीतापुर -- हरगांव विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत हरगांव विधायक व राज्यमंत्री ने हरगांव तीर्थ पर जनमिलन का चौपाल लगाकर शुभारम्भ किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत सूर्यकुंड तीर्थ हरगांव के परिसर में क्षेत्रीय विधायक व राज्य मंत्री कारागार उत्तर प्रदेश सरकार सुरेश राही ने नए वर्ष पर जन मिलन कार्यक्रम का चौपाल लगाकर प्रारंभ किया।आज जन मिलन कार्यक्रम से पूर्व राज्य मंत्री ने गौरी शंकर बाबा का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया। सूर्यकुण्ड तीर्थस्थल पर ही जन मिलन कार्यक्रम की चौपाल लगाई। इस अवसर पर सुरेश राही ने कहा की ऐसी ठंड में लोगों को सीतापुर आने जाने में कठिनाई होती है। इसलिए अब किसीको सीतापुर अपनी समस्याओं के लिए नहीं दौड़ना पड़ेगा । मैं सप्ताह के प्रत्येक बृहस्पतिवार व शुक्रवार को हरगांव में ही लोगों से मुलाकात करूंगा और उनकी समस्याओं का निराकरण करूंगा। यह जन मिलन कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा।इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष गफ्फार खान, अधिशाषी अधिकारी श्रीश मिश्र,मंडल अध्यक्ष संजय जयसवाल, सुनील मिश्रा, संजय दीक्षित,पंकज शुक्ला, प्रदीप मिश्रा,मदन श्रीवास्तव, योगेंद्र मिश्रा जुग्गी,धर्मेंद्र यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।