कैरियर गाइडेंस एण्ड काउंसलिंग फार गर्ल्स मेला कार्यक्रम का आयोजन
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी. शासन की मंशा के अनुसार छात्र- छात्राओ को उनकी क्षमता अभिरुचि के अनुरूप विभिन्न कैरियर विकल्पों के बारे मे जागरूक करने के उद्देश्य पी०एम०श्री०कम्पोजिट स्कूल-सहरी में कैरियर गाइडेंस एण्ड काउंसलिंग फार गर्ल्स मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेले में परामर्शदाता के रूप में स्वास्थ्य विभाग से डा० ज्योति वर्मा, शिक्षा विभाग से ब्लांक ए आर पी विकास जायसवाल तथा उ०प्र०पुलिस विभाग से परामर्शदाताओं द्वारा बच्चों के कैरियर के विकल्प के बारे में बताया गया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतगुरु शरण, नोडल शिक्षक व कैरियर परामर्शदाता बलराम यादव व अन्य अध्यापकगण शफीक अहमद,सचिन जायसवाल,कुंवर वरुण सिंह,राजन कुमार वर्मा, कमरुज्जमा व अन्य आगंतुक गण उपस्थित रहे।