किसान सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, अन्नदाताओं का किया गया सम्मान
निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक मुस्करा ( हमीरपुर ) | भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया. इस कार्यक्रम के दौरान किसानों को खेती से सम्बंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई. वहीं इस अवसर पर प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया गया । विकास खंड मुस्करा सभागार में कृषि विभाग द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्मदिवस किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मुस्करा वीरानारायण राजपूत और विकास खंड अधिकारी प्रमेंद्र कुमार पाण्डेय ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण किया । कार्यक्रम में कृषि विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग तथा पशु विभाग प्रतिभाग किया । कार्यक्रम में विकास खण्ड मुस्करा में कृषि विभाग द्वारा गेहूं उत्पादन में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए चिल्ली गांव के किसान लोकेंद्र सिंह, उर्द के लिए गहरौली निवासी परशुराम, पशुपालन विभाग के द्वारा कंधौली निवासी सुनील कुमार, मत्स्य विभाग से मुस्करा निवासी नरेश कुमार तथा उद्यान विभाग के बिवांर निवासी जगदीश और शाकभाजी उद्यान के पुत्तीलाल भुगैचा को प्रमाण पत्र और सॉल देकर सम्मानित किया गया । पुरस्कार की धनराशि रुपये 2000 प्रत्येक किसान के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी । वहीं विकास खंड मुस्करा से जनपद स्तर पर धान उद्यान के उमरी निवासी भूप सिंह, बागवानी के मुस्करा निवासी श्यामकली तथा मत्स्य विभाग के करगांव निवासी लक्ष्मी देवी को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर कृषि विभाग के नरेंद्र नायक, जगतराज राजपूत, सुनील राजपूत तथा पत्रकार हरस्वरूप व्यास , पशु चिकित्सा डॉ धर्मपाल राजपूत , धर्मपाल राजपूत गहरौली समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे ।