कानपुर देहात में टूटते 3 परिवारों में सुलह पुलिस की अनूठी पहल 'प्रोजेक्ट नई किरण
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अंकित तिवारी।
कानपुर देहात पुलिस ने टूटते परिवारों को बचाने के लिए एक अनूठी पहल 'प्रोजेक्ट नई किरण' की शुरुआत की है। पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति की अध्यक्षता में आयोजित पहले सत्र में 27 पारिवारिक विवादों के मामले सामने आए, जिनमें से तीन मामलों में सफल समझौता हो गया।इस पहल की पहली बड़ी सफलता में तीन जोड़ों ने आपसी सहमति से एक साथ रहने का फैसला किया। बाकी मामलों में आगे की कार्रवाई के लिए अगली तारीख तय की गई है। यह प्रोजेक्ट पारिवारिक रिश्तों को मजबूत करने और समाज में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।इस दौरान कार्यक्रम में महिला थानाध्यक्ष सुषमा, सीमा सिंह, प्रियंका गुप्ता, स्फूर्ति, आरती और ज्योति शिखा सहित महिला सहायता प्रकोष्ठ की पूरी टीम मौजूद रही। प्रोजेक्ट के विशेष सदस्यों में रामप्रकाश, जियाउलहक और कंचन मिश्रा ने भी अपना योगदान दिया। पुलिस की यह पहल पारिवारिक विवादों को सुलझाने में मददगार साबित हो रही है, जिससे टूटते परिवारों को एक नई दिशा मिल रही है।