कलेक्टर दीपक सोनी ने संयुक्त जिला कार्यालय क़े सभाकक्ष में विभागीय कार्यो क़ी समीक्षा क़ी
निष्पक्ष जन अवलोकन।
आशीष पटेल।
बलौदा बाजार ।कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार क़ो संयुक्त जिला कार्यालय क़े सभाकक्ष में समय सीमा क़ी बैठक में विभागीय कार्यो क़ी समीक्षा क़ी।उन्होंने राज्य शासन के निर्देशानुसार सुशासन दिवस के अवसर पर 25 दिसम्बर 2024 को जिले में विविध कार्यक्रमों का गरिमामय आयोजन के निर्देश दिए। सुशासन दिवस अंतर्गत सभी नगरीय निकायों में अटल परिसर निर्माण हेतु भूमिपूजन कार्यक्रम, खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा सद्भावना दौड़, सफाई अभियान आदि कार्यक्रम होंगे। सद्भावना दौड़ का आयोजन प्रातः 6 बजे से गार्डन चौक बलौदाबाजार में होगा।कलेक्टर श्री सोनी ने सभी कार्यक्रमों के गरिमामय आयोजन के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ को टी.बी.,कुष्ठ एवं मलेरिया मुक्त बनाने पूरा योगदान करने अधिकारियों -कर्मचारियों को निक्षय- निरामय छत्तीसगढ़ की शपथ दिलाई। उन्होंने स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति के मालिकों को कानूनी कार्ड देने हेतु लक्ष्य के अनुसार शेष संपत्ति का सत्यापन शीघ्र कराने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने सीपीग्राम, पीजीएन, मुख्यमंत्री जनदर्शन,ई -समाधान,कलेक्टर जानदर्शन अंतर्गत प्राप्त प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करते हुए ऑनलाइन पोर्टल में अपडेट करने के निर्देश दिए ।