एफएलएस ने मनाया स्थापना दिवस, कराया सुंदरकांड पाठ

निष्पक्ष जन अवलोकन

एफएलएस ने मनाया स्थापना दिवस, कराया सुंदरकांड पाठ

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। सोमवार की शाम फ्यूचर लीडर्स स्कूल (एफएलएस) स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। यहां सुंदरकांड पाठ का आयोजन कराया गया। डायरेक्टर वीपी सिंह ने कहा कि विद्यालय लगातार प्रगति की ओर अग्रसर है, इसका श्रेय विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के सामूहिक के प्रयास को जाता है। विद्यालय न केवल शिक्षा बल्कि संस्कार और संस्कृति के प्रचार प्रचार में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। निकट भविष्य में विद्यालय नई ऊंचाइयों को छूएगा। संरक्षक वीरेंद्र सिंह ने सभी शिक्षकों को बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध एवम् समर्पण की भावना को बढ़ाने के लिए कहा। यहां कुलदीप शर्मा, अजय शर्मा, भोजराज यादव, पंडित मनीष शर्मा द्वारा सुंदरकांड पाठ किया गया। बाद में भंडारा भी आयोजित किया गया। जिसमें कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर, एमडी राहुल कुमार सिंह, प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, डॉ राजीव कुमार सिंह, हेमेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, आशाराम शाक्य, बलवीर यादव, हर्षित वार्ष्णेय, बिजनेस फौजी, ममता ठाकुर, टीटू सिंह, रोहित सक्सेना आदि मौजूद रहे।