एक दिन की थाना प्रभारी बनी बाबूलाल सतभैया इण्टर कॉलेज की छात्रा आशिका रजक
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में मंगलवार को उत्तर- प्रदेश शासन की मंशानुसार प्रदेश में चलाये जा रहे मिशन- शक्ति फेज- पांच के तहत पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में बालिकाओं,महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु उनमें आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से थाना नाराहट में बाबूलाल सतभैया इण्टर कॉलेज, छात्रा सुश्री आशिका रजक को प्रभारी निरीक्षक, थाना नाराहट प्रमोद कुमार द्वारा स्वयं एक दिन का कार्यकारी थाना प्रभारी, थाना नाराहट नियुक्त किया गया। कार्यकारी थाना प्रभारी ,सुश्री आशिका रजक द्वारा एक दिन के लिये थाना प्रभारी ,थाना नाराहट के रूप में कार्य करते हुए उनके द्वारा थाना नाराहट में जनसुनवाई की गयी । इस दौरान थाना नाराहट में आने वाली जनता के व्यक्तियों की समस्याओं को प्रभारी निरीक्षक, थाना नाराहट प्रमोद कुमार के सहयोग से समझते हुए गंभीरतापूर्वक सुना गया तथा उनकी समस्याओं को नियमानुसार प्रक्रियानुसार उचित, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक आदेश- निर्देश दिए गए । तत्पश्चात् उनके द्वारा थाना नाराहट का निरीक्षण के क्रम में थाना परिसर में भ्रमण कर, साफ -सफाई, व्यवस्थापन व थाना कार्यालय में अभिलेखों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी ली गयी । थाने पर पुलिस द्वारा की जाने वाली विधिक कार्यवाहियों एवं थाना संचालन की गतिविधियों / व्यवस्थापन के बारे में गहनता से जानकारी प्राप्त की । इसके अतिरिक्त महिला हेल्प - डेस्क का निरीक्षण किया गया । थाना कार्यालय के रजिस्टर के रख- रखाव, कम्प्यूटर-कक्ष में प्रथम सूचना रिपोर्ट के पंजीकरण, मालखाना, हवालात व मेस आदि का भी निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात उनके साथ बाबूलाल सतभैया इण्टर कॉलेज, नाराहट जनपद ललितपुर की अन्य छात्राओं को प्रभारी निरीक्षक नाराहट द्वारा आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर- 112,चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर- 1098,एम्बुलेंस हेल्पलाइन नंबर- 108,वूमेन पावर लाइन -1090,साइबर हेल्पलाइन- 1930,मुख्य मंत्री हेल्पलाइन नंबर- 1076, के साथ -साथ पोक्सो एक्ट डेल्स सेल्स आदि कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा हमारे कानूनी प्रावधानों शिक्षा का अधिकार,बाल- विवाह, दहेजप्रथा, घरेलु- हिंसा, बच्चो के साथ होने वाली यौन हिंसा, छेडछाड आदि मुद्दो पर भी जागरूक किया गया । एक दिन के लिये कार्यकारी थाना प्रभारी के रूप में नियुक्त होने से सुश्री आशिका रजक काफी उत्साहित रही । उनके द्वारा बताया गया कि इस अद्भुत क्षण से वह अपने आप को काफी गौरवान्वित महसूस कर रही है । इस दौरान उनके द्वारा यह भी बताया गया कि पुलिस निरंतर सेवारत रहकर समाज की भलाई के लिए कार्य करती है, परन्तु पुलिस द्वारा की जाने वाली मेहनत की जानकारी आम- जनता तक नही पहुंच पाने के कारण समाज में अधूरी जानकारी पहुचती है । कार्यकारी थाना प्रभारी के रूप में नियुक्त किये जाने से बालिकाओं एवं महिलाओं में एक अच्छा संदेश गया है ।