भगवान भजनाश्रम ट्रस्ट की ओर से कोल आदिवासियों को बांटी गई खाद्य सामग्री।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। उपजिला अधिकारी मोहम्मद जसीम ने संस्था की पहल को सराहा चित्रकूट । तहसील मानिकपुर क्षेत्र के काली घाटी स्थित घाटा कोलान आदिवासी बस्ती के करीब दो सौ गरीब लोगों को भगवान भजनाश्रम सेवा ट्रस्ट वृंदावन शाखा चित्रकूट के तत्वावधान में उप जिलाधिकारी मोहम्मद जसीम की मौजूदगी में समाजसेवियों द्वारा खाद्य सामग्री व रोजमर्रा की जरूरी चीजें बांटी गई। भगवान परशुराम जयंती तथा अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष बिहारी लाल सर्राफ तथा अध्यक्ष सेठ नवल जी कनौडिया की सहायता से उप जिलाधिकारी मानिकपुर मोहम्मद जसीम ने संस्था द्वारा की गई इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि मानवता की सेवा से बढ़कर और कोई सेवा नहीं है ऐसे लोग और ऐसी संस्थाएं जो निराश्रित जरूरतमंद लोगों को समय-समय पर खाद्य सामग्री वहां जरूरी सामान वितरित करते हैं यह उन गरीबों के जीवन के लिए वरदान सिद्ध होता है, समाज सेवा जरूरतमंद लोगों के लिए बहुत जरूरी है ,हर सक्षम व्यक्ति को मानवता की सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। पाठा के घाटा कोलान बस्ती के गरीबों को भगवान भजनाश्रम संस्था द्वारा बहुत अधिक मात्रा में खाद्य सामग्री व अन्य जरूरी सामान वितरित किया गया इसके लिए संस्था और सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। भागवत भूषण बृजेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह संस्था विगत कई वर्षों से गरीबों जरूरतमंदों साधु संतों की सेवा करने में जुटी है। कोरोना काल में इस संस्था का सेवा कार्य बहुत ही सराहनीय रहा है। उन्होंने कहा कि जरूरत की जो सामग्री गेहूं आटा दाल चावल आदि भगवान भजनाश्रम सेवा ट्रस्ट वृंदावन शाखा चित्रकूट द्वारा बांटी गई है यह लोगों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी । भजनाश्रम के प्रबंधक रामावतार यादव ने कहा कि हमारा ट्रस्ट पिछले 50 वर्षों से लगातार दीन दुखियों जरूरतमंदों और दैवीय आपदाओं से पीड़ित लोगों की सहायता करता आ रहा है। ट्रस्ट के सहयोगियों का इसमें योगदान है जिनमें अध्यक्ष सेठ नवल जी कनौडिया कोषाध्यक्ष बिहारी लाल आदि लोगों ने सहयोग दिया जिससे मिट्टी का घड़ा चावल दाल साबुन निरमा चाय सरसों का तेल, आंवले का तेल साबुन और नमक आलू प्याज शक्कर आटा , कपड़े आदि सामग्री वितरण की गई। बुद्धवार को खाद्य सामग्री रोजमर्रा की आवश्यक गृहस्थी का सामान और मिट्टी का घड़ा उपजिलाधिकारी मोहम्मद जसीम व भागवत भूषण बृजेंद्र शास्त्री के कर कमलों से पाकर चहक उठे । वितरण कार्यक्रम में जिला न्यायालय के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी और जिला उपभोक्ता फोरम के न्यायिक मजिस्ट्रेट केशव प्रसाद यादव कामरेड अमित यादव पदमेंद्र त्रिपाठी भालचंद्र पांडेय समाजसेवी रविंद्र कुमार शर्मा ,पूर्व प्रधान फूलचंद यादव, सभासद शंकर प्रसाद यादव सुमित यादव काली देवी मंदिर के पुजारी राम विशाल दास उर्फ मदारी बाबा आदि मौजूद रहे।