चार नफर अभियुक्तों को हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार।
अभियुक्तों के कब्जे से कुल 1,11,447 रूपये (85,627 रूपये माल फड़, 25,820 रूपये जामा तलाशी), 52 अदद ताश पत्ते, 04 अदद मोबाइल फोन व 07 अदद मोटर साइकिल बरामद।
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी, परिक्षेत्र झांसी के निर्देश के क्रम में बुधवार को पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन मे जनपद मे अपराध की रोकथाम व संदिग्ध व्यक्ति वाहन चैकिंग हेतु अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय सदर अभय नारायण राय के निकट पर्यवेक्षण में टीम का गठन किया गया । इसी क्रम मे गठित टीम के द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग व रोक थाम जुर्म जरायम हेतु भ्रमणशील के दौरान कोतवाली ललितपुर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर एक बारगी दबिश देकर हाईवे किनारे कुसाल साहू के बगीचे में चौकी क्षेत्र अमरपुर मण्डी से 17दिसम्बर को समय करीब 17.45 बजे 04 व्यक्तियो द्वारा रूपये-पैसों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआं खेलते हुये पकडे गये थे । पकडे गये व्यक्तियों/अभियुक्तगण के कब्जे से मालफड़ 85,627/- रू0 व 52 अदद ताश पत्ता (एक अदद ताश गड्डी) व अलग – अलग अभियुक्त वार जामा तलाशी से 25,820/- रूपये मय 04 अदद मोबाईल व 07 अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर अभि0गण के विरूद्ध मु.अ.सं. 1234/2024 धारा 13 जुआ अधि0 दिनांक 17.12.2024 को पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।