स्वास्थ्य विभाग के नियमों की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियाँ, जिला अस्पताल में महिला सौ शैय्या वार्ड की व्यवस्था राम भरोसे

स्वास्थ्य कर्मचारियों के आगे नतमस्तक हुए सीएमएस – मीडियाकर्मी के सवालों पर भड़के सीएमएस

स्वास्थ्य विभाग के नियमों की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियाँ, जिला अस्पताल में महिला सौ शैय्या वार्ड की व्यवस्था राम भरोसे

निष्पक्ष जन अवलोकन।

नितिन दीक्षित। 

इटावा। जनपद में स्वास्थ्य विभाग की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है, कही अधिकारी तो कही कर्मचारी अपनी मनमर्जी करते हुए नजर आ रहे हैं तो कहीं सरेआम अस्पतालों में लोगों की जिन्दगी से खिलवाड़ होता हुआ दिखाई पड़ रहा है, ताजा मामला जनपद के महिला सौ शैया वार्ड का है जहां वार्ड खुलने का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे का है लेकिन वार्ड के गेट पर सुबह नौ बजे तक भी ताला लगा हुआ नजर आता है, जिसकी वजह से मरीजों को परेशान होना पड़ता है, कई घंटे देरी से कर्मचारी वार्ड को खोलने के लिए पहुंचते है जिससे मरीज बाहर इंतजार करते रहते है। 

 मामले की शिकायत कई बार सीएमएस अनिल कुमार से की गई तो वह कमचारियों के पक्ष में बोलते नजर आते है एक बार तो उन्होंने कर्मचारियों के पक्ष में झूठ बोलने में कोई कसर नहीं छोड़ी । 

बीते 25 नवम्बर को भी सौ शैया वार्ड का ताला देर से खुलने का मामला सामने आया था जिस पर महिला सीएमएस अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बाताया कि सम्बंधित व्यक्ति के पिता की तबियत खराब हो जाने की वजह से वार्ड देर से खुला है, साथ ही वार्ड देर से खुलने के लिए चार डोक्टरों से स्पष्टीकरण माँगा गया है साथ ही स्पष्टीकरण आने तक उनका वेतन काटे जाने का हवाला दिया गया था ।

ताजा मामला बीते शनिवार का है जब सुबह 9 बजे तक वार्ड के गेट का ताला ना खुला और कोई डाक्टर भी उपस्थित नहीं हो सका, इस सम्बन्ध में जब हमारे संवाददाता द्वारा सीएमएस से बात की गयी तो उनका कहना था कि कभी कभी ही देर से खुल रहा है आप जब जाते है हो सकता है तभी लेट खुलता हो ।

कर्मचारियों के रवैए से सीएमसी ने मानी हार..

महिला सौ शैय्या वार्ड के सीएमएस अनिल कुमार ने हर रोज की शिकायतों से अब हार मान ली है । उनका कहना है आपकी शिकायत के बाद से सभी कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया है लेकिन वह अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे है । दूरभाष पर बात करते हुए सीएमएस ने कहां आपको जो लिखना हो आप लिख सकते है हमारी तरफ से आजाद है । उन्होंने कहां मै कई बार सभी कर्मचारियों को वार्ड समय से खोलने का निर्देश चुका हूं फिर भी शिकायत मिल रही है तो मैं इसमें अब कुछ नहीं कर सकता हूं ।