सिंगरौली के खुटार पशु बाजार में अवैध वसूली का खेल जारी, जिम्मेदार अधिकारी बने अनजान

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली/ (खुटार) जिले के खुटार पशु बाजार में एक बार फिर अवैध वसूली का सिलसिला शुरू हो गया है। बाजार में बिना किसी वैध अनुमति के बैठकी के नाम पर ₹400 और निकासी के नाम पर ₹600 की वसूली की जा रही है। कुछ समय पूर्व प्रशासनिक कार्रवाई के बाद यह वसूली बंद हो गई थी, लेकिन अब एक बार फिर यह अवैध गतिविधि खुलेआम शुरू हो गई है। स्थानीय व्यापारी और पशुपालक इस अवैध वसूली से परेशान हैं। उनका कहना है कि पहले भी इस मामले को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। जिम्मेदार अधिकारी इस पूरे मामले से अनजान बने हुए हैं या फिर अनदेखी कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, खुटार पशु बाजार में हर सप्ताह सैकड़ों की संख्या में मवेशियों की खरीद-बिक्री होती है। बाजार के नाम पर वसूले जा रहे शुल्क का कोई वैध दस्तावेज या अनुमति पत्र उपलब्ध नहीं है। इसके बावजूद वसूली करने वालों के हौसले बुलंद हैं और वे खुलेआम पैसे वसूल रहे हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन इस मामले में संज्ञान ले और तत्काल प्रभाव से अवैध वसूली पर रोक लगाए। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में फिर से इस तरह की अव्यवस्था न फैले।