साईं मंदिर में हुई लाखों की चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद

साईं मंदिर में हुई लाखों की चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद

निष्पक्ष जन अवलोकन।

नितिन दीक्षित।

इटावा। जनपद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित साईं मंदिर में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। जहां तीन चोरों ने मंदिर की दीवार फांदकर और गेट का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उक्त चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई । चोरों ने साईं बाबा की साढ़े 4 किलो की चांदी की पादुका और दान पेटी में रखे लगभग 30 हजार रुपए की नकदी समेत लगभग 5 लाख रुपए का सामान चुरा लिया।

घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसमें तीन चोर साफ दिखाई दे रहे हैं । देर सुबह जब मंदिर के कर्मचारी ने मंदिर खोला तो साईं बाबा के सामने रखी चरण पादुका को ना देख आश्चर्यचकित रह गया और देखा की दान पेटी का भी ताला टूटा हुआ है, कर्मचारी ने चोरी की सूचना मंदिर व्यवस्थापक श्रीनिवास को दी, जिन्होंने तुरंत सिविल लाइन पुलिस को सूचित किया। मंदिर व्यवस्थापक ने शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे पुलिस को तहरीर दी। 

पुलिस को जांच में मंदिर के गार्ड की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हुई है । वहीं सिविल लाइन पुलिस द्वारा गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है । पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच में जुट गई है।