सरस्वती ज्ञान मंदिर खेरागढ़ में धूमधाम से मनाई गई बसंत पंचमी, निकाली गई भव्य प्रभात फेरी

सरस्वती ज्ञान मंदिर खेरागढ़ में धूमधाम से मनाई गई बसंत पंचमी, निकाली गई भव्य प्रभात फेरी

निष्पक्ष जन अवलोकन। कमलेंद्र सिंह (शिवम् सिकरवार) आगरा। सरस्वती ज्ञान मंदिर खेरागढ़ में बसंत पंचमी का पर्व पूरे श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगी सजावट और फूलों से आकर्षक रूप दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विष्णु सिकरवार ने मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना एवं फीता काटकर की। विद्यार्थियों ने भक्ति गीत गाकर और संस्कृत श्लोकों का उच्चारण कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके पश्चात विद्यालय प्रांगण से प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक परिधानों में माता सरस्वती के जयकारे लगाते हुए भाग लिया। प्रभात फेरी के दौरान नगरवासियों ने भी श्रद्धा व्यक्त की और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि विष्णु सिकरवार ने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व और भारतीय संस्कृति में बसंत पंचमी के विशेष स्थान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह पर्व ज्ञान, विद्या और कला की देवी मां सरस्वती की उपासना का दिन है, जो हमें अपने जीवन में शिक्षा और सच्चे मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश सिंह यादव, शिक्षक जीतेंद्र धाकरे, उपेंद्र शर्मा, अभिषेक यादव, ईशू यादव, निशू कुशवाह, मुस्कान खान, सुमन देवी समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। छात्रों ने गीत, नृत्य और कविता पाठ के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अंत में विद्यालय परिवार द्वारा उपस्थित अभिभावकों और नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ मिलकर माता सरस्वती की आरती की गई और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।