सभासद की पहल पर मृतक रिक्शा चालक के बच्चों की फीस हुई माफ ।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट । एक गरीब रिक्शा चालक फूलचंद जायसवाल की यातायात विभाग की मनमानी नीतियों के कारण मौत हो जान के उपरांत उसके आश्रित बच्चों की पढ़ाई लिखाई व भरण पोषण का संकट उत्पन्न हो गया था, पढ़ाई-लिखाई की चिंता से बच्चे ग्रसित रहे । शिक्षा चालक की पत्नी प्रीति जायसवाल अपने बच्चों को लेकर प्रबंधक शिवलाल राजपूत से अपनी दास्तान सुनाई, उन्होंने सहानुभूति दिखाते हुए दोनों बच्चों वेद और समर के लिए निशुल्क पढ़ाई की सुविधा मुहैया कराने का वचन दिया। शास्त्री नगर के सभासद शंकर यादव ने संबंधित विद्यालय के मॉडर्न पब्लिक स्कूल शंकर बाजार कर्वी के प्रबंधक शिवलाल सिंह राजपूत ने दोनों बच्चों की फीस माफ कर दिया कहा कि वह कक्षा 12 तक अच्छी तरह पढ़ते रहेंगे तो उन्हें विद्यालय में कोई फीस नहीं लगेगी ।प्रबंधक के इस पुनीत कार्य से बच्चों कि भविष्य का मार्ग प्रशस्त हुआ। सभासद शंकर यादव ने प्रधानाचार्य अवध बिहारी व प्रबंधक शिवलाल सिंह राजपूत को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया है।