संतूर कंपनी ने जिले के व्यापारियों को किया सम्मानित।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। मशहूर संतूर कंपनी ने दी व्यावसायिक जानकारी व प्रातियोगिता का किया आयोजन चित्रकूट । मुख्यालय के व्यापारियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इंडिया की मशहूर संतूर कंपनी की व्यापारिक मीटिंग ज़िप्पी फीड कैफ़े कर्वी में सुजल इंटरप्राइज़ेज़ चित्रकूट के सहयोग से संपन्न हुई, जिसमें कंपनी के(एस.ओ) विनोद कुमार सोनी, सुजल इंटरप्राइज़ेज़ के प्रोपराइटर महेश केशरवानी व यशु केशरवानी ( उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल आईटी मंच नगर उपाध्यक्ष ) द्वारा जिले के व्यापारियों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। जिसमें सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया। कंपनी के (एस.ओ) विनोद कुमार सोनी ने कहा कि व्यापारियों को उत्पाद की गुणवत्ता व उनकी समस्याओं से रुबरु होने के लिए कंपनी द्वारा जिलों में ऐसे कार्यक्रम के आयोजन किए जा रहे हैं। सुजल इंटरप्राइज़ेज़ के प्रोपराइटर महेश केशरवानी ने कहा कि व्यापारियों को प्रोत्साहित करने के साथ उनके मनोरंजन का भी ख्याल कंपनी द्वारा रखा गया। जिसमें एक प्रतियोगिता आयोजित कराकर सभी को सम्मानित किया गया। उन्होंने कंपनी का आभार जताया। प्रतियोगिता कार्यक्रम में मनोज वर्मा, राकेश कुमार, पुष्पराज कश्यप, रितेश केशरवानी, शंकर प्रसाद यादव,राजीव अग्रवाल, राजा , प्रमोद, प्रदीप कुमार गुप्ता, टोनी, दिव्यांश, प्रतीक केसरवानी व अमन आदि व्यापारी मौजूद रहे।