व्लाक हरगांव के सभागार में कारागार राज्य मंत्री ने गरीबों को कंपकंपाती ठंड के बीच बांटे कंबल
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। व्लाक हरगांव के सभागार में कारागार राज्य मंत्री ने गरीबों को कंपकंपाती ठंड के बीच बांटे कंबल हरगांव सीतापुर--- हरगांव विकास खंड के सभागार में कारागार राज्य मंत्री ने क्षेत्रीय गरीबों में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर कंबलों का वितरण किया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद के हरगांव विकास खण्ड क्षेत्र के अंतर्गत विकास खंड हरगांव के सभागार में बुधवार 08/01/25 को उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने क्षेत्रीय गरीब जनता के बीच आकर इस कड़कड़ाती ठंड में गरीब जनता को राहत पहुंचाने के लिए कंबलों का वितरण किया गया।कंबल पाकर जनता प्रसन्नचित्त दिखाई दी।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर अभिनव यादव, तहसीलदार सदर,क्षेत्रीय लेखपाल, कानूनगो, खंड विकास अधिकारी आत्म प्रकाश रस्तोगी,एडीओ पंचायत वीरसेन,जेई आरईएस शैलेष वर्मा,व्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश वर्मा,नगर पंचायत हरगांव के चेयरमैन गफ्फार खान, अधिशाषी अधिकारी श्रीश मिश्र, प्रधान अमित सिंह, रईश आलम,सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।