रेलवे स्टेशनों पर हो रहे गुम मोबाइल को लेकर चलाया गया विशेष अभियान

रेलवे स्टेशनों पर हो रहे गुम मोबाइल को लेकर चलाया गया विशेष अभियान

ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशनों पर गुम हुए मोबाइल बरामदगी हेतु जीआरपी अनुभाग आगरा द्वारा विशेष अभियान चलाकर 627 मोबाइल फोन किये बरामद

आगरा। पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग आगरा के निर्देश में ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर गुम/खोये हुए मोबाइल बरामद करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सर्विलांस एवं थानों की संयुक्त पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा अथक प्रयास करते हुए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपद एवं अन्य राज्यों से मोबाइल फोनों को बरामद किया गया। सितंबर, अक्टूबर, नवंबर एवं दिसंबर में अनुभाग आगरा में 627 मोबाइल फोनों की बरामदगी की गई है बरामद किए गए मोबाइल फोनों की अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ 56 लाख 75000 रूपए है आज दिनांक 12/1/ 2025 को पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा द्वारा बरामद किए गए मोबाइल फोनों को उनके स्वामियों कोबुलाकर सुपुर्द किए गए। अपने-अपने मोबाइल पाकर सभी मोबाइल स्वामियों ने पुलिस अधीक्षक देवी आगरा व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा, सर्विलांस टीम तथा समस्त जीआरपी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए भूरी भूरी प्रशंसा की।