राजकीय मेडिकल कॉलेज में जल्द मिलेगा बेहतर उपचार:डीएम

जिलाधिकारी ने वार्डों के रेनोवेशन कार्य का निरीक्षण कर शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कराकर हैंडोवर कराने के दिए निर्देश

राजकीय मेडिकल कॉलेज में जल्द मिलेगा बेहतर उपचार:डीएम

प्राइवेट वार्ड, महिला वार्ड, नर्स वार्ड एवं पुरुष वार्ड सहित शौचालय का कार्य पूर्ण ,

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन हेतु कराए जा रहे वार्डों के रेनोवेशन कार्य का जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया और शेष कार्य को त्वरित गति से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सालय में मरीज और तीमारदारों से वार्ता की व उन्हें दिए जा रहे उपचार का फीडबैक लिया।            जनपद में आमजन को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की मुहिम साकार होती दिखाई दे रही है, जिसके अंतर्गत राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए वार्डों व शौचालयों का नवीनीकरण कार्य प्रगति पर है, इसके अंतर्गत पहले फेज में जिला चिकित्सालय के वार्डों एवं शौचालय का रेनोवेशन कराया गया था तथा दूसरे फेज में महिला चिकित्सालय में रेनोवेशन का कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने निरीक्षण करते हुए अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग भवन विंग एवं कार्यदाई संस्था के पदाधिकारी को निर्देश दिए कि शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कराते हुए हैंडओवर करें ताकि मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध हो सके।          जिलाधिकारी ने मौके पर यह भी देखा कि कोई भी मरीज गैलरी व अन्य खुले स्थानों पर उपचार लेने के लिए मजबूर तो नहीं है, विगत निरीक्षण में कुछ मरीज गैलरी में उपचार लेते हुए पाए गए थे जिस पर जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रबंधन को सख्त निर्देश देते हुए मरीजो को वार्ड में शिफ्ट कराया और उन्हें बेहतर उपचार दिलवाया था, वर्तमान में ऐसी कोई स्थिति सामने नहीं आई और मरीजो ने भी उन्हें दिए जा रहे उपचार को संतोषजनक बताया।          मौके पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग भवन विंग दीपांकर चौधरी ने बताया कि प्राइवेट वार्ड, महिला वार्ड, नर्स वार्ड एवं पुरुष वार्ड उसमें शौचालय सहित सभी कार्य पूर्ण कर दिए गए है तथा अंदर अस्पताल प्रशासन को सौंप दिए हैं।          इसके उपरांत प्राचार्य द्वारा आगे का भाग कार्यदाई संस्था को हैंडओवर किया गया है,  जिसमें कंबाइंड वार्ड, बच्चा वार्ड तथा महिला वार्ड शामिल है। कार्यदाई संस्था 25 जनवरी तक उक्त कार्य पूर्ण कर अस्पताल को वापस हैंडओवर कर देगी।          इसके अलावा ओपीडी एरिया में कॉरिडोर में एसी, विद्युत एवं फायर फाइटिंग से संबंधित कार्य पूर्ण है, परन्तु फाल्स सीलिंग हेतु फ्रंट न मिलने के कारण फाल्स सीलिंग पूर्ण नहीं हो पा रही है।          निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग भवन विंग दीपांकर चौधरी, डॉक्टर पवन सूद, डॉक्टर गजेंद्र सिंह सहित कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि एवं चिकित्सक  उपस्थित रहे।