जनपद में जल्द बनेगा बल्क ड्रग फार्मा पार्क, चिन्हित भूमि का हुआ हस्तांतरण
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में बल्क ड्रग फार्मा पार्क का निर्माण जल्द ही शुरू शुरू होगा, इसके लिए अधिगृहीत भूमि को राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) हस्तांतरित कर दिया गया है। बताया गया कि शासन द्वारा जनपद ललितपुर में फार्मा पार्क स्थापित किये जाने हेतु राजकीय पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र सैदपुर-ललितपुर पर पशुपालन विभाग के स्वामित्व वाली भूमि रकबा-2000 एकड़ में से 1472.33 एकड़ भूमि को शासनादेश में उल्लिखित शर्तों एवं प्रतिबन्धों के अधीन महामहिम राज्यपाल द्वारा यूपीसीडा को नोडल एजेन्सी नामित करते हुए राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) को निःशुल्क हस्तानान्तरित किया गया है। इस भूमि में (तहसील मड़वरा क्षेत्रार्न्तगत आने वाले सैदपुर-172.452 हेक्टेयर, गढ़ौली-100.804 हेक्टेयर तथा तहसील महरौनी के क्षेत्रार्न्तगत आने वाले लरगन-96.957 हेक्टेयर, करौदा-47.142 हेक्टेयर रामपुर-178.731 हेक्टेयर कुल-596.087 हेक्टेयर अर्थात 1472.33 एकड़) शामिल है।