रनिया में संचालित श्री ओंकारेश्वर शिक्षा संस्थान में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अंकित तिवारी।
कानपुर देहात।नगर पंचायत रनिया में संचालित ओंकारेश्वर शिक्षण संस्थान में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के द्वारा कोशिका,हृदय रोग,ब्लड ग्रुप, हाइड्रोलिक पॉवरट्रैक,पेस्टिसाइड कंट्रोल,हाइड्रोलियम क्रेन,लेजर सिक्योरिटी,ईवी चार्जिंग स्टेशन, पॉल्यूशन वर्किंग मॉडल, सर्कुलेटरी सिस्टम,इको फ्रेंडली चार्जिंग स्टेशन,मानव नेत्र,वह फाइटर टैंक,आदि वैज्ञानिक संबंधित उपकरण बनाए गए। कॉलेज के प्रबंधक वी एस त्रिवेदी एमडी श्रीमती कल्पना त्रिवेदी आनंद त्रिवेदी ने मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया अपर जिला जज हिमांशु सिंह डीसी सत्यनारायण कटियार प्रोग्राम प्रबंधक सुनील कुमार 108 102 एंबुलेंस वही अपर जिला जज हिमांशु सिंह ने ओंकारेश्वर शिक्षण संस्थान का हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा कि विद्यालय में बहुत ही सुंदर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया यह बहुत बड़ी उपलब्धि है कि सभी कक्षाओं के छात्रों के सहयोग से विशाल प्रदर्शनी की है वह उन्होंने बताया कि भारत का संविधान भी कहता है कि बच्चों में वैज्ञानिक बौद्धिक विकास जरूर होना चाहिए स्कूल के समस्त स्टाफ और प्रबंधन का अभिनंदन किया वही स्कूल प्रबंधक के द्वारा अपर जज हिमांशु सिंह को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया इस मौके पर स्कूल के सभी इस्टाप समेत ओमजी पाठक दुर्गा द्विवेदी महेश तिवारी सोनू मिश्रा राधू मिश्रा नितिन गुप्ता सर्वेश त्रिवेदी नीतू पांडेय नितिन कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।