यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने प्रवासी हमारा गौरव: 2024-25 के तहत रुद्रपुर में आयोजित की एनआरआई कस्टमर्स मीट

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने प्रवासी हमारा गौरव: 2024-25 के तहत रुद्रपुर में आयोजित की एनआरआई कस्टमर्स मीट

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी। रुद्रपुर।यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय मऊ द्वारा विशेष अभियान प्रवासी हमारा गौरव 2024-25 के तहत रुद्रपुर ब्रांच में एक भव्य एनआरआई कस्टमर्स मीट का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रवासी भारतीय ग्राहकों के साथ मजबूत संबंध स्थापित करना और उन्हें बैंक की विशेष योजनाओं एवं सेवाओं से अवगत कराना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय कार्यालय मऊ के डिप्टी रीजनल हेड श्री विवेक कुमार ने की। अपने उद्घाटन संबोधन में उन्होंने यूनियन बैंक द्वारा प्रवासी भारतीय ग्राहकों के लिए पेश की जाने वाली सेवाओं और योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि बैंक का उद्देश्य अपने एनआरआई ग्राहकों के वित्तीय जीवन को सरल और सुरक्षित बनाना है। कार्यक्रम का संचालन श्री पशुपति नाथ चौरसिया क्षेत्रीय कासा अधिकारी और श्री सुनील कुमार चौधरी डिप्टी ब्रांच हेड, रुद्रपुर ने किया। इस अवसर पर उन्होंने बैंक की डिपॉजिट योजनाओं, निवेश विकल्पों और डिजिटल बैंकिंग सेवाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यूनियन बैंक अपने ग्राहकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नवीनतम और लाभकारी सेवाएं प्रदान करता है। इस मीटिंग में उपस्थित एनआरआई ग्राहकों ने बैंक अधिकारियों से संवाद किया और बैंक की योजनाओं को लेकर अपने विचार साझा किए। ग्राहकों ने बैंक की सेवाओं की सराहना करते हुए इसे और बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव भी दिए। कार्यक्रम के दौरान बैंक ने अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए यह संदेश दिया कि वह अपने सभी ग्राहकों से जुड़ने और उनकी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने में हमेशा अग्रणी रहेगा। इस पहल के तहत यूनियन बैंक ने यह स्पष्ट किया कि वह अपने एनआरआई ग्राहकों के गौरव को बनाए रखने और उनके साथ एक मजबूत रिश्ता स्थापित करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।