मेलामहोत्सव के विराट एकता दंगल में हो रही दंगल प्रतियोगिता में पहुंचकर दर्शक उठा रहे लुफ्त
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। मेलामहोत्सव के विराट एकता दंगल में हो रही दंगल प्रतियोगिता में पहुंचकर दर्शक उठा रहे लुफ्त। हरगांव सीतापुर ---जिले की आदर्श नगर पंचायत हरगांव में हो रहे कार्तिक पूर्णिमा मेला महोत्सव के अन्तर्गत हो रही अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता में पहुंचकर दर्शक लुफ्त उठा रहे हैं। इस दंगल में आज पहली कुश्ती नकाबपोश पहलवान महाराष्ट्र और बबुआ पहलवान बरेली के साथ हुई जिसमें नकाबपोश पहलवान महाराष्ट्र ने बबुआ पहलवान बरेली को पराजित कर विजय हासिल की।दूसरी कुश्ती राम पहलवान बड़ेलिया और सुरेन्द्र पहलवान हरगाँव के साथ हुई जिसमे राम पहलवान ने जीत हासिल की। तीसरी कुश्ती नकाबपोश पहलवान महाराष्ट्र और सनी थापा पहलवान नेपाल के साथ हुई जिसमें सनी थापा पहलवान नेपाल ने जीत हासिल कर नकाबपोश पहलवान महाराष्ट्र को पराजित कर दिया।चौथी कुश्ती बबुआ पहलवान बरेली व भूरा पहलवान बदायूं के साथ हुई जिसमें दोनो पहलवान बराबरी पर रहे।पांचवी कुश्ती बाबा बजरंगी अयोध्या व जल्लाद पहलवान राजस्थान के साथ हुई जिस मे बाबा बजरंगी पहलवान अयोध्या ने कई बार पटखनी देकर जल्लाद पहलवान राजस्थान को पराजित कर विजय हासिल कर ली। इस दंगल प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका सलीम पहलवान हरगांव अदा कर रहे थे।इस अवसर पर नगर पंचायत हरगांव के अध्यक्ष गफ्फार खां,मनोज बाजपेई, मुशीर अहमद,वलीम, शिवेंद्र सिंह सहित सैकड़ों की तादात में दर्शक उपस्थित थे।