माइनर की सफाई के नाम पर की जा रही खाना पूर्ती

माइनर की सफाई के नाम पर की जा रही खाना पूर्ती

निष्पक्ष जन अवलोकन। 

नितिन दीक्षित। 

इटावा/भरथना कस्बे के अंतर्गत पाली बम्बा यादव नगर मार्ग पर एक मात्र माइनर बदहाली की मार झेलने को मजबूर है, काफी दिनों के बाद तो माइनर की साफ़-सफाई की शुरुआत होती है, उसके बाबजूद भी जिम्मेदार लोग इस ओर ध्यान न देकर केवल खाना पूर्ति करते हुए नजर आ रहे है, वाक्या बीते रविवार की देर रात का है जब माइनर की साफ़-सफाई के लिए जेसीबी पहुंची, उसके बाद रात के अंधेरे में जेसीबी से माइनर की साफ सफाई कराई गई, लेकिन जेसीबी ने साफ़ सफाई करने की वजह माइनर को नुकसान पहुंचाया।

माइनर के अन्दर हिस्से में लाखों रूपए की लागत से बनी मजबूत पक्की दीवारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दी , साथ ही साफ़ सफाई के नाम पर बंबा की मिट्टी, खरपतवार व कुछ हरे भरे पेड़ पौधे काटकर सड़क किनारे डाल दिए गए तो वही कुछ खरपतवार व हरे भरे पेड़ पौधे माइनर में छोड़ दिए गए, साफ़ सफाई होने की वजह माइनर की हालत और भी खराब हो गई है। 

किसानों की समस्याओं को दूर करने के माइनर में पानी छोड़े जाने के लिए नहर विभाग द्वारा माइनर की साफ़-सफाई कराई जाती है लेकिन माइनर की ऐसी हालत देख कर साफ़ लगता है सफाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की जा रही है ।

भरथना बकेवर रोड़ से गुजरने वाली सडक ओवर ब्रिज की तरफ जाने का एक मात्र रास्ता है, उस पर खरपतवार व बम्बे की मिट्टी के छोटे छोटे ढेर लगे होना राहगीरों को मुश्किलों को बढाता हुआ नजर आ रहा है, सिंगल सडक होने की वजह से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है साथ ही देर रात हुई माइनर की साफ़-सफाई ने आने जाने वाले राहगीरों की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है ।