महाकुंभ को रवाना हुए समिति के लोग

निष्पक्ष जन अवलोकन

महाकुंभ को रवाना हुए समिति के लोग

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। नगर की श्री महाकाल बाबा सेवा समिति के तत्वावधान में एक बस द्वारा मंगलवार को श्री धाम अयोध्या के लिए रवाना हुई। कल बुधवार को बस अयोध्या धाम पहुंचेगी। रात्रि में अयोध्या धाम से बस चलकर महाकुंभ प्रयागराज पहुंचेगी। बताते है कि उक्त बस सात फरवरी की रात को वापस लौटेगी। इस मौके पर समिति के सदस्य सुरेश वार्ष्णेय, चारु चंद्र वार्ष्णेय, अखिलेश वार्ष्णेय, कुशमेश वार्ष्णेय, तनुज वार्ष्णेय, अनुभव वार्ष्णेय, आयुष वार्ष्णेय, नीलू वार्ष्णेय, केशव वार्ष्णेय समेत 55 लोग रवाना हुए है।