मथुरा में बड़ी कार्रवाई गैंगस्टर तेल माफिया की संपत्ति हुई कुर्की

मथुरा में बड़ी कार्रवाई गैंगस्टर तेल माफिया की संपत्ति हुई कुर्की

निष्पक्ष जन अवलोकन

राहुल शर्मा।

 मथुरा गैंगस्टर तेल माफिया मनोज अग्रवाल की संपत्ति की कुर्की उत्तर प्रदेश सरकार ने गैंगस्टर तेल माफिया मनोज अग्रवाल की संपत्ति की तीन जगह कुर्की की गई । बहुचर्चित तेल माफिया गैंगस्टर मनोज अग्रवाल पर कई आपराधिक मामले लगे है । पहली संपत्ति करीब एक करोड़ 28 लाख रुपए की कुर्की की गई । दूसरी गोवर्धन स्थित गुलमोहर सिटी में मनोज अग्रवाल के भाई की के प्लाट की की गई। तीसरी कुर्की लक्ष्मी नगर देवेंद्र अग्रवाल के भाई की पत्नी के प्लाट की की गई। पुलिस के अनुसार और भी संपत्ति की कुर्की की संभावना है। बताया गया है कि करीब 3 करोड रुपए की संपत्ति की कुर्की की गई है। फतेहपुर के माला पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की। क्लोज रिकॉर्ड के अनुसार गैंगस्टर आरोपी मनोज अग्रवाल तेल माफिया है।पुलिस के अनुसार पाइप लाइन से तेल चोरी कर संपत्ति अर्जित की थी। 2019 के बरौली पाइप लाइन को काटकर तेल चोरी की घटना सामने आई थी। जिस्म की पुलिस ने मनोज अग्रवाल समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। कुछ दिन पूर्व फतेहपुर जिला मजिस्ट्रेट ने संपत्ति की कुर्की करने का आदेश दिया था