20 को बालाजी रवाना होगा भक्तों का जत्था
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। नगर की श्री बालाजी सेवा समिति के तत्वावधान में मेंहदीपुर बालाजी महाराज को जाने वाली मासिक यात्रा (भक्तों का जत्था) बस द्वारा इस बार 20 दिसंबर को दिन में दो बजे श्री मेहंदीपुर धाम बालाजी महाराज दर्शन के लिए रवाना होगें। भक्त चंद्रसैन माहेश्वरी ने बताया कि जत्था 21 दिसंबर को मेहंदीपुर धाम से चलकर कोकिला वन, शनिदेव महाराज के दर्शन करते हुए बिल्सी वापस लौटेगा। उन्होंने बताया कि जिस किसी भी भक्त को बाबा के दर्शन के लिए जाना हो। वह समिति के पदाधिकारियों से संपर्क कर अपनी सीट 18 दिसंबर तक बुक करा सकता है।