भदोही में जमीनी विवाद में घायल युवक की ईलाज के दौरान मौत

भदोही में जमीनी विवाद में घायल युवक की ईलाज के दौरान मौत

निष्पक्ष जन अवलोकन।

 अनिल तिवारी।

 भदोही। गोपीगंज थाना क्षेत्र के बिहरोजपुर गांव में बीते शनिवार को दो पक्षो में हुए जमीनी विवाद में मारपीट में घायल युवक की मंगलवार की सुबह बीएचयू में ईलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बिहरोजपुर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही। जानकारी के मुताबिक बिहरोजपुर के गोसाईपुर में बीते शनिवार को जमीनी विवाद में हुए मारपीट में रंजय यादव नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जहां मंगलवार की सुबह ईलाज के दौरान बीएचयू में मौत हो गई। मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मालूम हो कि रंजय यादव 6 वर्ष पूर्व शादी हुई थी, रंजय को एक लड़का और दो लड़की हैं। मौत की खबर के बाद सुरक्षा के मद्देनज़र बिहरोजपुर में पुलिस के अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहे। इस घटना को लेकर पुरे क्षेत्र में काफ़ी चर्चा है। मृतक के परिजनों ने पुलिस के कार्य प्रणाली पर सवाल उठाया हैं। शव आने के बाद परिजन अपनी मांगो को लेकर अड़े रहे। अधिकारियों के समझाने के बाद परिजन किसी तरह मानने को तैयार हुए।