भदोही में कोहरे के कारण जीटी रोड पर भीषण हादसा
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही। गोपीगंज कोतवाली के गेराई गांव के पास शनिवार की सुबह वाराणसी-प्रयागराज हाइवे पर कोहरे के कारण एक के बाद एक पांच वाहनों की भीषण टक्कर हो गई। हाइवे पर पांच वाहनों के टकराने से करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। पुलिस के काफी मशक्कत के बाद वाहनों को हाइवे से हटाया गया। तब जाकर आवागमन बहाल हो सका। भीषण हादसे सभी लोग बाल-बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक गोपीगंज थाना क्षेत्र के गेराई में जीटी रोड पर शनिवार की सुबह कोहरे का कहर देखा गया। घने कोहरे के कारण हाईवे पर एक ट्रेलर ट्रक और आगे के वाहन से भीड़ गई। जब तक लोग समझ पाते, तब तक और वाहन आकर टकरा गये। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसी बीच एक कार और मैजिक भी आकर उसी में भीड़ गए। कोहरे के कारण दूर से ही लोग चिल्लाते रहे, लेकिन वाहन एक के बाद एक हाइवे पर भिड़ते रहे। गनीमत रहा कि भीषण हादसे वाहन चालक समेत सभी लोग बाल-बाल बच गए। वाहनों की टक्कर से हाइवे पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने एक किमी पहले ही बैरीकेडिंग कर वाहनों को हाइवे से हटवाया। तब जाकर आवागमन बहाल हो सका। इस बीच हाइवे पर दो घंटे से अधिक समय तक जाम लगा रहा। इस मौके पर ज्ञानपुर सीओ चमन सिंह चावड़ा और गोपीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह समेत पुलिस बल के लोग यातायात को सुचारु ढंग से चालू कराने के लिए जुटे रहे।