बिल्सी में हुआ श्याम बाबा का संकीर्तन, जमकर झूमे भक्त

निष्पक्ष जन अवलोकन

बिल्सी में हुआ श्याम बाबा का संकीर्तन, जमकर झूमे भक्त

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। शुक्रवार की रात नगर की नई सब्जी मंडी के सामने श्याम भवन पर एकादशी पर्व के उपलक्ष्य श्री श्याम सेवा मंडल के तत्वावधान श्याम बाबा के प्रेमियों ने भव्य संकीर्तन का आयोजन किया। यहां सबसे पहले भक्तों ने खाटू श्याम बाबा का अंलौकिक श्रंगार कर भव्य दरबार सजाया। उसके बाद विभिन्न व्यजनों से भोग के साथ बाबा की अखंड ज्योति को विकास वार्ष्णेय उर्फ बब्बू भैया ने प्रज्ज्वलित किया। श्रद्धालुओं ने बाबा को भोग लगाकर पूजा-अर्चना की। यहां सबसे पहले गुरु वंदना की गई। उसके बाद गणेश, हनुमान जी और राधा रानी की वंदना की गई। उसके बाद भक्तों द्वारा बाबा का गुणगान किया गया। बाबा के गीतों की धुनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। देर रात बाबा की आरती कर प्रसाद वितरित किया गया। इधर नगर के मोहल्ला संख्या एक पटवा कॉलोनी में स्थित श्याम भवन पर भी बाबा के भक्तों ने संकीर्तन किया। यहां गद्दी संचालक शिवम माहेश्वरी ने अखंड ज्योति विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए। उसके बाद बाबा का संकीर्तन किया गया। यहां भक्तों ने आरती कर प्रसाद का वितरण किया।