बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

रूद्रपुर, देवरिया। बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को तहसील सभागार में बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि जिला बार संघ अध्यक्ष सिंहासन गिरि ने बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी, महामंत्री सत्य प्रकाश सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशि भूषण सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ गुप्ता, कोषाध्यक्ष विश्वविजय कुमार मल्ल, कनिष्ठ मंत्री बलवंत कुमार और मीडिया प्रभारी सत्य प्रकाश गुप्ता को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई तथा उन्हें प्रमाण-पत्र प्रदान किये । उन्होंने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों से वादकारियों के हित में एकजुटता के साथ काम करने की अपील की। शपथ लेने के बाद अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने कहा कि जिन उम्मीदों के साथ उनको चुना गया है, वह उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वह पूर्ण निष्ठा और बिना किसी भेदभाव के कार्य करेंगे । इस दौरान एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन ड0 ओपी मणि त्रिपाठी, नागेन्द्र राव, एड0 सत्यानन्द पाण्डेय, बीके सिंह, सुलह अधिकारी फणीन्द्र नाथ पाण्डेय, राजकुमार वर्मा, प्रवीण पाण्डेय, चंद्रेश गौतम, प्रमोद सिंह, बृज विहारी पाण्डेय, आनन्द सिंह, पंकज शुक्ला, सुधांशु मौलि ओझा, लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष संकट मोचन चतुर्वेदी, मनोज भाटिया, मोहन उपाध्याय, राणाप्रताप सिंह, संजय कुमार यादव, शिवानन्द विश्वकर्मा, गौतम शर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।