बजट सत्र 2025_26 युवा महिला किसान छात्र एवं पशुओं तथा आमजन मानस के हित में: भाजपा जिलाध्यक्ष

बजट सत्र 2025_26 युवा महिला किसान छात्र एवं पशुओं तथा आमजन मानस के हित में: भाजपा जिलाध्यक्ष

निष्पक्ष जन अवलोकन सोनू वर्मा! सिंगरौली/बजट सत्र 2025_26 का यह बजट सभी के हित में है जिसमे युवा महिला किसान छात्र एवं पशुओं तथा आमजन मानस के हित में यह बजट पेश किया गया है जिसमें सभी का हित है। * किसानों के लिए सिंचाई का क्षेत्र बढ़ाया गया किसानों के बीमा योजनाओं पर जोर दिया गया है * स्वालंबी गौशाला को बढ़ाने पर जोर दिया गया है जिसमें प्रत्येक गाय के लिए 20 रुपए से बढ़ा कर 40रुपए किया गया है * दुग्ध उत्पादन केलिए किसानों के हित में मुख्यमंत्री विकास योजना प्रारंभ की गई है। * प्रदेश में गंभीर बीमार मरीजोंके लिए पी एम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा प्रारंभ किया गया। * मध्य प्रदेश में जहां जहां श्री कृष्ण जी के चरण पड़े है उन स्थानों को तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा इस हेतु श्री कृष्ण पाथेय योजना के लिए 10 करोड़ की राशि प्रस्तावित किया गया। * रामपथ गमन योजना में प्रभु श्री राम के वन गमन पथ अंचल का विकास तथा धार्मिक नगरी चित्रकूट का समग्र विकास किया जाएगा।