पुलिस प्रशाशन की देख रेख मे चल रहे मेला/आश्रम मे श्रद्धांलुओं का लगा ताता दर्शन करने की होड़ मे हुई धक्का मुक्की
निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। कुर्सी के बहरौली स्थित प्रसिद्ध बाबा मस्तराम दास आश्रम में हवन-पूजन के लिए हजारों की श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कड़ाके की ठंड और धक्का मुक्की के बीच भक्तों ने आराध्य के दर्शन कर अपने को धन्य किया। पूर्णिमा के पहले गुरुवार को होने वाले हवन-पूजन मे श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। गुरुवार को कड़ाके की ठंड होने के बाद भी सुबह से ही आश्रम व आसपास भीड़ एक-दूसरे को धक्का मारकर अपने आराध्य के दर्शन व हवन पूजन को लालायित दिखी।मेला परिसर से लेकर मंदिर परिसर में सुबह से लेकर शाम तक भीड़ का यही आलम बना रहा। देर शाम तक भीड़ आये श्रद्धालुओं के कदम अपने आराध्य के दर्शन को आतुर दिखे। श्रद्धालुओं ने हवन-पूजन में सामिल होकर प्रसाद चखा।कुर्सी पुलिस के जवान भारी पुलिस बल आश्रम के आस पास रहे तैनात आश्रम व मेला परिसर में श्रद्धालुओं की उमड़ी हजारों को देखते