पुलिस ने तीन को शांतिभंग में धरा
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। कोतवाली पुलिस ने आज शनिवार को विभिन्न मामलों में तीनों को गिरप्तार कर शांतिभंग के आरोप कार्रवाई कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया है। क्राइम इंस्पेक्टर वीके मौर्य ने बताया कि नगर के मोहल्ला संख्या आठ साहबगंज निवासी अभियुक्त सानू कुरैशी, गांव गुधनी निवासी मलखान एवं परमानंद को पुलिस ने झगड़ा करते हुए गिरफ्तार किया था। जिसके बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई करते एसडीएम के कोर्ट समक्ष पेश किया है।