पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष मे युवक की हुई मृत्यु भारी पुलिस बल के बीच हुआ मृतक का अंतिम संस्कार

पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष मे युवक की हुई मृत्यु भारी पुलिस बल के बीच हुआ मृतक का अंतिम संस्कार

निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/घुंघटेर बाराबंकी। मामला थाना घुघटेर क्षेत्र का है। कुछ दिनों पूर्व मे हुए दो पक्षों मे खूनी संघर्ष मे हुए लहूलुहाँ व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मृत्यु। बताया जा रहा है की पुलिस की लापरवाही के चलते दो पक्षों में हुआ था खूनी संघर्ष। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों में काफी पुरानी दुश्मनी है। लहूलुहाँन व्यक्ति की ट्रामा सेंटर मे इलाज के दौरान शुक्रवार को हुई मौत। भारी पुलिस बल की मौजूदगी मे मृतक का हुआ अंतिम संस्कार अंतिम संस्कार मे बड्डूपुर,कुर्सी,घुँघटेर थाने सहित काफी संख्या मे भारी पुलिस बल तैनाती मे हुआ अंतिम संस्कार मौके पर क्षेत्राधिकारी फतेहपुर जगत राम कनौजिया रहे मौजूद। थाना घुंघटेर क्षेत्र के बड़खेड़ीया गांव की घटना।