जमीन बेचने का झांसा देकर नटरवलाला ने हड़पे किसान से पांच लाख रुपये

निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)।कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवपुरा के रहने वाले किसान को जालसाज नटरवलाला ने अपनी जमीन बेचने का झांसा देकर कई महीनें पहले पांच लाख रुपये लेने तथा वापस न करने के मामले का शिकायती पत्र पीड़ित किसान ने अपनी पुत्री को साथ लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच अपर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवपुरा निवासी सुन्दर लाल पुत्र देवीदीन शर्मा ने अपनी बड़ी पुत्री को साथ लेकर अपर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके गांव से लगा हुआ ग्राम बरही है जिसमें नरेन्द्र सिंंह पुत्र शिवसिंह रहते है।जिनसे काफी वर्षों से जान पहचान है जो प्रार्थी के घर भी आता जाता रहता था उक्त नरेन्द्र सिंंह ने वर्ष 2023 में कहा कि हमकों अपनी जमीन बेचना है जिसके लिए पांच लाख रुपये दे दो कुछ दिन बाद जमीन का बैनामा कर देगे।पीड़ित ने बताया कि उसके पास रुपये न होने के कारण उसने अपनी विवाहित पुत्री लक्ष्मी देवी पत्नी पवन निवासी मुहल्ला नरायनपुर थाना व जिला औरैय्या से बात की तो मेरी पुत्री नरेन्द्र सिंंह की जमीन लेने को तैयार हो गयी इसके बाद 25 दिसंबर 2023 को नरेन्द्र सिंह को बुलाया और अपनी पुत्री लक्ष्मी देवी द्वारा पांच लाख रुपये अपनी छोटी पुत्री राखी व अपनी पत्नी रुकमणी के सामने उक्त जालसाज नरेन्द्र सिंह को दिये गये। पीड़ित सुन्दरलाल ने बताया कि कुछ दिन बाद नरेन्द्र सिंंह से जमीन का बैनामा करने की बात कही तो नरेन्द्र सिंंह ने कहा कि दूसरे से मुहायदा छुड़ाकर आपका बैनामा कर देगे तथा आज कल कहकर टहलता रहा।पीड़ित सुन्दर लाल ने यह भी बताया कि 5 फरवरी 2025 को प्रार्थी ने नरेन्द्र सिंह से रुपये वापस मांगें तो गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़ित ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग उठाई जिससे पीड़ित को न्याय मिल सके।