पत्रकार से लूट व मारपीट, तीन पर केस दर्ज

पत्रकार से लूट व मारपीट, तीन पर केस दर्ज

निष्पक्ष जन अवलोकन।

रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

रूद्रपुर, देवरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के रामलक्षन पुलिस चौकी अंतर्गत पत्रकार अरूण कुमार यादव को कुछ लोगों ने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ व मारपीट कर रूपये छीन लिए । पत्रकार की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में पत्रकार अरूण कुमार यादव ने बताया कि रामलक्षन चौराहे पर उनकी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। बीते 24 नवम्बर को शाम चार बजे के करीब दुकान के सामने उनकी खुद की मैजिक गाड़ी में इलेक्ट्रॉनिक सामान लदा हुआ खड़ा किया था। तभी बाईक पर बैठे तीन लोग लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए मैजिक गाड़ी में ठोकर मार दिया। जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया। मना करने पर उल्टे दुकान में घुसकर दुकान के सामने गाड़ी खड़ा करने को लेकर मुझे बुरी तरह से मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी है। इस दौरान उन लोगों ने दुकान में तोड़फोड़ की तथा दुकान में रखा लगभग साढ़े पांच हजार रूपये लूट लिए । इस संबंध में रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने अरूण कुमार की शिकायत पर सोमवार को ग्राम सूरजपुर टोला लालपुर निवासी कमलेश निषाद व अम्ब्रेश निषाद पुत्रगण दयाशंकर निषाद तथा दयाशंकर पुत्र राजमंगल के विरूद्ध 115 (2), 352, 351 (3), 333, 309 (4) व 324 (4) जैसी गम्भीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।