दो नामजदों ने युवक के साथ की मारपीट, एनसीआर दर्ज 

दो नामजदों ने युवक के साथ की मारपीट, एनसीआर दर्ज 

निष्पक्ष जन अवलोकन।

नितिन दीक्षित। 

इटावा/भरथना।कस्बा के मोहल्ला बालूगंज में बीते शुक्रवार की शाम एक युवक को दो नामजदों ने गाली गलौज कर मारपीट की. पीड़ित की तहरीर पर दो नामजदों के खिलाफ पुलिस ने एनसीआर दर्ज की. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रमायन निवासी मोनू सविता पुत्र पान जी राम ने थाना पुलिस को तहरीर देते हुए अपने ही गाँव के गोलू शाक्य व सरैया गाँव के ओम जी पर आरोप लगाते हुए बताया कि बीते शुक्रवार की शाम लगभग 4 बजे दोनों नामजदों ने मेरे साथ बेवजह गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी।. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर एनसीआर दर्ज कर जाचं शुरू कर दी है।