डीएम ने जनपद में स्थित बखिरा झील/पक्षी विहार के ईको टूरिज्म अंतर्गत पर्यटन विकास के सम्बन्ध में स्वीकृति हेतु महानिदेशक पर्यटन को भेजा प्रस्ताव

डीएम ने जनपद में स्थित बखिरा झील/पक्षी विहार के ईको टूरिज्म अंतर्गत पर्यटन विकास के सम्बन्ध में स्वीकृति हेतु महानिदेशक पर्यटन को भेजा प्रस्ताव

संत कबीर नगर।  जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने जनपद में स्थित बखिरा झील के ईको टूरिज्म अंतर्गत पर्यटन विकास के सम्बन्ध में महानिदेशक पर्यटन द्वारा प्रदेश के ईको टूरिज्म से संबंधित कार्ययोजना में सम्मिलित परियोजनाओं के आगणन तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश के क्रम में पत्र लिखकर अवगत कराया है कि जनपद संतकबीरनगर में ईको टूरिज्म अंतर्गत बखिरा झील के निकट ईको पार्क के निर्माण की परियोजना हेतु ग्राम सुरजाजोत परगना मगहर पूरब, तहसील खलीलाबाद में गाटा संख्या 99मि० रकबा 0.0910 हे0 चिन्हित कर उपलब्ध करा दी गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राज्य पर्यटन विकास निगम लि0 लखनऊ द्वारा उक्त परियोजना का रुपया 239.33 लाख का आगणन गठित कर उपलब्ध कराया गया है, जिसमें प्रमुखतः ईको काटेज का निर्माण, गार्ड रूम, ड्राइवर रूम, किचन, डायनिंग एरिया, टायलेट, पाथ-वे, हार्टिकल्चर कार्य, प्रकाश व्यवस्था, साइनेज, स्कल्प्चर, सेल्फी प्वाइण्ट, प्रवेश द्वार, बाउण्ड्रीवाल आदि के कार्य लिए गए है। उन्होंने बताया कि जनपद सन्तकबीरनगर के बखिरा झील के निकट पर्यटन विभाग की ईको टूरिज्म अंतर्गत ईको पार्क के विकास हेतु भूमि चिन्हित कर एस्टीमेट प्रशासकीय स्वीकृति हेतु पर्यटन निदेशालय प्रेषित कर दिया गया है, जिसकी शीघ्र ही स्वीकृति प्राप्त हो जाएगी।