जनप्रतिनिधिगणों व जिलाधिकारी ने शहीद डिप्टी कमांडेंट सुधीर यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अंकित तिवारी।
कानपुर देहात।गुजरात में हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद डिप्टी कमांडेंट, सुधीर कुमार यादव, पायलट (इंडियन कोस्ट गार्ड) को उनके पैतृक गांव हरिकिशनपुर में माननीय जनप्रतिनिधि कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, राज्य मंत्री/विधायक सदर प्रतिभा शुक्ला, जिलाधिकारी आलोक सिंह व पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मूलरूप से शिवली के हरकिशनपुर निवासी नवाब सिंह के छोटे बेटे सुधीर कुमार यादव भारतीय तटरक्षक बल में पायलट थे। रविवार को पोरबंदर में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से सुधीर सहित तीन शहीद हो गए थे। जिलाधिकारी द्वारा शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाया गया व शासन द्वारा मिलने वाली समस्त सुविधाओं को उच्च प्राथमिकता पर शीघ्र प्रदान किये जाने हेतु आश्वस्त किया गया। शहीद के परिजनों को अनुग्रह आर्थिक सहायता के रूप में 50 लाख रुपए खाते में ऑनलाइन माध्यम से शीघ्र हस्तांतरित किये जाएंगे। मौके पर माननीय जनप्रतिनिधिगण, उपजिलाधिकारी मैथा, तहसीलदार मैथा, सेना के अधिकारीगण, भारी संख्या में ग्रामीण जन आदि उपस्थित है।