ग्राम बूढ़ाड़ांड थाना जियावन में 03 वर्ष पूर्व हुई अंधी हत्या का जियावन पुलिस ने किया खुलासा, जादू टोना एवं अवैध संबंध की शंका में की गई थी हत्या

ग्राम बूढ़ाड़ांड थाना जियावन में 03 वर्ष पूर्व हुई अंधी हत्या का जियावन पुलिस ने किया खुलासा, जादू टोना एवं अवैध संबंध की शंका में की गई थी हत्या

निष्पक्ष जनअवलोकन! सोनूवर्मा! सिंगरौली/प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक श्री साकेत प्रकाश पाण्डेय रीवा जोन व पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री जिला सिंगरौली के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। *घटना का संक्षिप्त विवरण* – दिनांक 29.12.2022 को सूचनाकर्ता जगजीवन केवट पिता लक्षिमन केवट उम्र 45 साल निवासी बूढ़ाडांड़ थाना जियावन आकर रिपोर्ट किया कि इसका भांजा रामसनेही केवट पिता बोधे केवट उम्र 40 साल निवासी बूढ़ाडांड़ अपने घर में मृत पड़ा है। सूचना पर थाना जियावन में मर्ग जांच पीएम रिपोर्ट पर मृतक रामसनेही केवट पिता बोधे केवट निवासी बूढ़ाडांड़ किटनिहवा टोला की गला दबाकर हत्या करना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 06/2023 धारा 302 भा.द.वि. दिनांक 06/01/2023 को कायम कर विवेचना में लिया गया। *मृतक का नाम* – रामसनेही केवट पिता बोधे केवट उम्र 40 साल निवासी बूढ़ाडांड़ थाना जियावन जिला सिंगरौली (म.प्र.) घटना का कारण - विवेचना के दौरान संदेही सलीम मोहम्मद पिता अब्दुल सकूर निवासी बूढ़ाडांड़ किटनिहवा टोला से पुनः पूछतांछ की गई एवं टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर जानकारी प्राप्त की गयी। संदेही सलीम मोहम्मद पूंछतांछ में पुलिस को गुमराह करता रहा तथा पूर्व में पूंछतांछ के दौरान लिये गये कथनों से भिन्न कथन दिया जिस पर आरोपी सलीम से टेक्निकल साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ किया गया जिसने बताया कि रामसनेही केवट अपने मामा के गांव बूढ़ाडांड़ में झोपड़ी बनाकर रहता था तथा झाड़फूंक का काम करता था जो आरोपी सलीम मोहम्मद की पत्नी राजेशा बेगम बीमार रहती थी जिसका झाड़फूंक करता था, झाड़फूंक के दौरान मृतक रामसनेही केवट, आरोपी सलीम मोहम्मद की पत्नी राजेशा बेगम पर गलत नियत रखता था तथा अश्लील हरकत करते देख लिया था। दिनांक 21.12.2022 को अकबर खान जो आरोपी सलीम मोहम्मद के बड़े भाई नसीम बक्स के साढू कलाम का छोटा भाई है ग्राम धमौली जिला दमोह का रहने वाला है। उसके साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर वहां से अपने घर चला गया तथा आरोपी सलीम साथ में मृतक का फोन लेकर चला गया था जो करीब 1 साल बाद उसमें अपना सिम लगाकर चला रहा था। आरोपी सलीम मोहम्मद को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से मृतक रामसनेही का मोबाईल फोन जप्त किया गया है। एक अन्य आरोपी अकबर खान जो घटना दिनांक के अगले ही दिन दिनांक 22.12.2022 को अपने घर जिला दमोह चला गया था जो आज दिनांक तक ग्राम बूढ़ाडांड़ नहीं आया है। *जप्त मशरुका* – एक अदद एड्रायड मोबाईल फोन एवं एक अदद की पैड मोबाईल फोन *गिरफ्तार आरोपी का नाम* – सलीम मोहम्मद उर्फ सलीम मुसलमान उम्र 40 साल निवासी बूढ़ाडांड़ थाना जियावन जिला सिंगरौली (म.प्र.) प्र.) *सराहनीय भूमिका* - श्री राहुल सैयाम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देवसर, निरीक्षक राजेन्द्र पाठक थाना प्रभारी जियावन, उप निरीक्षक वाई.एल. वर्मा, उप निरीक्षक प्रियंका सिंह बघेल, सउनि एल.एन. द्विवेदी, मोहनलाल प्रजापति, प्र.आर. 233 गुलाब सिंह, 262 सुरेश सोनी, 483 नीरज कुमार सिंह, 12 रामसुंदर विश्वकर्मा, 60 विरेन्द्र सिंह, म.प्र.आर. 707 सविता सिंह, आर. 782 धीरज कुमार, 135 राजेश बरडे, म.आर. जयाजंलि दुबे, सायबर सेल से सोवाल वर्मा, राहुल कुशरो, नंद किशोर रुहेला की सराहनीय भूमिका रही है। *पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली द्वारा उक्त अपराध के निराकरण के लिये 10,000/- रुपये नगद पुरुष्कार की घोषणा की गई है जो हत्या के खुलासा करने वाली टीम को दी गई।*