गन्ना लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर तीन वाहनों को क्षतिग्रस्त किया
निष्पक्ष जन अवलोकन।
रामनारायण।
कुशीनगर। नौरंगिया के तरफ से पिपराइच चीनी मिल के लिए गन्ना लेकर जा रहा ट्रक कप्तानगंज मे डीसीएम और बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया, घटना के बाद वाहनों के चालक वाहन छोड़कर फरार है।
कप्तानगंज थानाक्षेत्र के कप्तानगंज नौरंगिया मार्ग के ठीक सामने स्थानीय क्षेत्र के निवासी और पूर्व चेयरमैन शिवशंकर अग्रहरी के दुकान के ठीक सामने नौरंगिया के तरफ से गन्ना लेकर पिपराइच चीनी मिल को जा रहा ट्रक दोपहर के एक बजे के करीब अनियंत्रित होकर गलत लेंन में जाकर पशु आहार लोड कर रहे डीसीएम और एक बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गया, और कप्तानगंज रामकोला मार्ग के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गया। इस घटना में पशु आहार लोड कर रहे चार मजदूरो को चोट लगी है। इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने के पुलिसकर्मियों ने मौके पर आकर भीड़ को हटाते हुवे आवागमन बहाल कराया। इस दौरान बाइक से अपने रिश्तेदार के वहाँ से हाटा अपने घर वापस जा रहे सोनू कुमार (26वर्ष) के बाइक में भी ट्रक ने ठोकर मार दिया, ये महज एक संयोग ही कहा जायेगा कि ट्रक के पहिये के नीचे आने के बाद भी उनको मामूली चोटें आई है।
खबर लिखे जाने तक दो मजदूरों को गम्भीर चोट लगने से एक का इलाज स्थानीय सीएचसी में और दूसरे का इलाज एक निजी अस्पताल में हो रहा है। वही दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिस थाने ले जाने के फिराक में लगी हुई थी।