गन्ना फैक्ट्री से गन्ना बेच कर आ रहे टैक्टर खाई मे पलटा जिससे किसान की दब कर दर्दनाक मौत

निष्पक्ष जन.अवलोकन पीलीभीत प्रेम शंकर गन्ना फैक्ट्री से गन्ना बेच कर आ रहे टैक्टर खाई मे पलटा जिससे किसान की दब कर दर्दनाक मौत जनपद पीलीभीत के ग्राम लाल पुर निवासी झनकार पुत्र माखन लाल 48बर्षे बरखेड़ा से गन्ना फैक्ट्री से गन्ना बेच कर वापस आते समय गाजीपुर कुंडा रपटुआ पुल के पास टैक्टर खाई पलट गया जिससे किसान की दबकर कर दर्द नाक मौत हो गई वहीं साथ मे सुरेश पुत्र कंचन लाल निवासी शिवनगर घायल हो गया सूचना पर पहुंची बरखेड़ा पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से से टैक्टर को सीधा कराया जब दोनों युवको को निकाला गया तो देखा की लालपुर निवासी किसान झनकार पुत्र माखनलाल की मौत हो चुकी थी जिसकी सूचना परिजनों को पता चलते ही घर मे कोहराम मच गया वहीं किसान के तीन बच्चे हैं जिसमें बडा बेटा रोहित वहीं छोटा बेटा मोहित और बेटी पूजा देवी है वहीं पत्नी ओमवती और परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है वही घायल को उपचार के लिए भेजा /