खतरे को मोल ले रहे बिजली विभाग के कर्मचारी व अधिकारी हरे पेड़ की डाल से बांध कर केविल दे रहे कनेक्शन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। खतरे को मोल ले रहे बिजली विभाग के कर्मचारी व अधिकारी हरे पेड़ की डाल से बांध कर केविल दे रहे कनेक्शन हरगांव सीतापुर--- हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत हरगांव में विकास खंड हरगांव के पास बने सामुदायिक शौचालय को पास में लगे हरे भरे पेड़ से केविल बांध कर कनेक्शन देने का कार्य पावर हाउस हरगांव के कर्मचारियों की तरफ से दिया गया।जिससे कभी न कभी करंट पेड में उतर कर कभी भी कोई बड़ा हादसा पैदा हो सकता है।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत हरगांव के कस्बा हरगांव में विकास खंड हरगांव के सामने बने सामुदायिक शौचालय व उसके पास बनी पानी की टंकी को सप्लाई कनेक्शन देने के लिए हरगांव पावर हाउस के टाउन फीडर के कर्मचारियों व अवर अभियंता रमेश मिश्र ने हरगांव दतेली मार्ग के किनारे लगे हरेभरे पेड की डाल से कनेक्शन केविल को बांधकर कनेक्शन को जोड दिया गया है। जिससे किसी भी समय हरे भरे पेड़ में करंट उतरकर जनहानि कर सकता है।जो भविष्य का विकराल दृष्य बिजली के उच्चाधिकारियों को दिखाई नही पड रहा है।