एसपी ने मिशन शक्ति फेज पांच अभियान के तहत महिलाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महिला से फीता कटवाकर यातायात माह नवम्बर का किया समापन

यातायात माह नवम्बर के समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगो को हेलमेट वितरित कर यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक

एसपी ने मिशन शक्ति फेज पांच अभियान के तहत महिलाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महिला से फीता कटवाकर यातायात माह नवम्बर का किया  समापन

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देंशन में जनपद में माह नवम्बर में यातायात जागरूकता अभियान एक नम्बर से तीसा नम्बर तक चलाया गया था। शनिवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के दृष्टिगत महिलाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महिला से फीता कटवाकर यातायात माह नवम्बर का समापन किया गया । समापन अवसर के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दो पहिया वाहन सवार महिलाओं पुरुषों को हेल्मेट बांटकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। जागरूकता के दौरान महोदय द्वारा लोगो को निम्न बिन्दुओं से अवगत कराया गया। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगायें। दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी बैठकर ना चलें। बिना नंबर प्लेट के वाहन ना चलायें।नशे की हालत में वाहन ना चलायें। वाहन को ओवर स्पीड से ना चलायें।सड़क पर सदैव अपनी बायीं दिशा में चलें।वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें।चार पहिया वाहन (कार) चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। समापन के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय, क्षेत्राधिकारी महरौनी यातायात अजय कुमार, क्षेत्राधिकारी सुनील भारद्वाज,मुख्य अग्निशमन अधिकारी मतलूब हुसैन, यातायात प्रभारी श्री आलोक कुमार तिवारी व अन्य अधिकारी कर्मचारीगढ़ मौजूद रहे ।यातायात माह दिनांक 01.11.2024 से प्रारम्भ होकर दिनांक 30.11.2024 तक चलाया गया । यातायात माह के दौरान यातायात पुलिस द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कालेज, पहलवान गुरूदीन महाविद्यालय, आदिनाथ इण्टर कालेज, आदि 11 स्कूल/कॉलेज , बस स्टैण्ड/टैक्सी स्टैण्ड , टोल प्लाजा पर जाकर छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति नुक्कड नाटक, लोकगीत आदि के माध्यम से जागरूक किया गया। यातायात माह नवम्बर के दौरान कृत कार्यवाही का विवरण निम्नवत है-* 1. बिना हेलमेट के किये गये चालानों की संख्या- 3313 2. बिना सीटबेल्ट किये गये चालानों की संख्या- 278 3.तीन सवारी मोटर साइकिल के साथ किये गये चालान की संख्या – 1062 4. बिना बीमा के किये गये चालानो की संख्या– 560 5.वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वालो वाहनों के चालानों की संख्या-128 6. नो पार्किंग में खड़े वाहनों के चालानों की संख्या-855 7.अन्य चालान-126माह में कुल किये गये चालान की संख्या- 6322 कुल शमन शुल्क- 9073500 .सीज किये गये वाहनों की संख्या-11