आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल,पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय की अध्यक्षता में कोतवाली कर्वी में थाना दिवस का आयोजन किया गया।
निष्पक्ष जन अवलोकन। ।शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। चित्रकूट। आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल अजीत कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी0एन0,पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में कोतवाली कर्वी में थाना दिवस के अवसर पर फरियादियों की शिकायतों को सुनकर निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा भूमि विवाद से सम्बन्धित प्रकरणों में पुलिस एवं राजस्व विभाग को संयुक्त रुप से मौके पर जाकर शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अन्दर निस्तारण हेतु निर्देशित किया तत्पश्चात महोदय द्वारा कोतवाली कर्वी परिसर में बने भवन का निरीक्षण कर परिसर की साफ –सफाई, शौचालय की समुचित व्यवस्था, पीने के लिए पानी की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमृता पाल कौर, उपजिलाधिकारी सदर पूजा साहू, क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेंद्र प्रताप सिंह,पीआरओ प्रवीण सिंह एवं राजस्व व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।