आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न, सीएम डैशबोर्ड की योजनाओं में सुधार के निर्देश
निष्पक्ष जन अवलोकन।कमलेंद्र सिंह (शिवम् सिकरवार) आगरा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस से संबंधित शिकायतों के निस्तारण को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागवार, तहसीलवार और विकासखंडवार प्राप्त शिकायतों की स्थिति की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, जन सुनवाई पोर्टल और अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण और शिकायतकर्ता के फीडबैक पर विशेष चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद स्तरीय अधिकारी अपने अधीनस्थों की रिपोर्ट को गंभीरता से पढ़ें, जांच कराएं और निस्तारण के बाद पोर्टल पर शिकायतकर्ता का फीडबैक भी दर्ज करें। उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित अधिकारी शिकायतकर्ता से संवाद करें और स्थलीय निरीक्षण सुनिश्चित करें। बैठक में सीएम डैशबोर्ड पर दर्ज सी, डी और ई श्रेणी की योजनाओं की समीक्षा की गई। इनमें स्वच्छ भारत मिशन, निपुण, मिड-डे-मील, छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आदि शामिल रहीं। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को इन योजनाओं की श्रेणी में सुधार के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने और उसे लागू करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में सौर ऊर्जा और भूमि चिन्हांकन को लेकर भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन सरकारी कार्यालयों में 25 किलोवाट से अधिक विद्युत कनेक्शन है, वे तीन दिनों के भीतर सौर ऊर्जा पैनल लगवाएं। इसके अलावा, पांच एकड़ से अधिक भूमि का चिन्हांकन कर वहां संपर्क मार्ग का विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल) प्रशांत तिवारी, अपर आयुक्त सुरेंद्र यादव, जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन, मुख्य चिकित्साधिकारी अरुण श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेंद्र सिंह सहित सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को सख्त निर्देश दिए कि पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करें और उसकी अनुपालन रिपोर्ट साक्ष्यों सहित प्रस्तुत करें।